[6] [latestupdate] [slider-top-big] [latest]
You are here: Home / , , , , , , बड़ी खबर: उत्तराखंड के 9 जिलों में कल से राहत..पहले की तरह खुलेंगे अस्पताल

बड़ी खबर: उत्तराखंड के 9 जिलों में कल से राहत..पहले की तरह खुलेंगे अस्पताल

| No comment
SHARE

बड़ी खबर: उत्तराखंड के 9 जिलों में कल से राहत..पहले की तरह खुलेंगे अस्पताल


देहरादून: उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की राज्य के 9 जिलों यानी ग्रीन जोन के अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे। यूं समझ लीजिए कि 3 मई के बाद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सीएम त्रिवेन्द्र का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अब तक एक भी कोविड-19 पेशेंट नहीं दिखा है, गर्मी बढ़ने के साथ ही डेंगू और बाकी बीमारियों का डर सताने लगता है। ऐसे में कल से ही उत्तराखंड के 9 पर्वतीय जिलों में अस्पताल खोले जाएंगे। अब आपका ये जानना जरूरी है कि आखिर वो 9 जिले कौन कौन से हैं। इन जिलों को 3 मई के बाद राहत मिलना तय माना जा रहा है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन जिलों को राहत मिलेगी। रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कल से पूर्व की भांति अस्पताल खुलेंगे।